ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन भारत को जीत के लिए 70 रनों का दिया लक्ष्‍य

नई दिल्‍ली।  मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्‍य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने दूसरे सेशन में 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्‍य रहाणे ने पूरे मैच में बेहतर कप्‍तानी की. रणनीति से लेकर बल्‍लेबाजी तक उन्‍होंने कप्‍तान की जिम्‍मेदारी बखूबी निभायी. मेलबर्न में जीत और रहाणे के प्रदर्शन के आगे सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के नियमित कप्‍तान विराट कोहली नतमस्‍तक हो गए.

कोहली ने ट्वीट करके कहा कि यह शानदार जीत है, पूरी टीम की बेहतर कोशिश. साथी खिलाड़ियों और खासकर रहाणे के लिए इससे ज्‍यादा खुश नहीं हो सकता, जिन्‍होंने जीत में टीम की शानदार अगुआई की. यहां से आगे बढ़ेंगे.

वहीं दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी के बिना जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है. टीम ने पहले टेस्‍ट में मिली हार को पीछे छोड़ने और सीरीज बराबर करने के लिए जो लचीलापन दिखाया, यह काफी अच्‍छा है .

ऑस्‍ट्रेलिया में इस समय क्वारंटीन रोहित शर्मा ने जीत के बाद ट्वीट करके कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया की शानदार जीत. मैच में संतुलन देखना अच्‍छा था.

You may have missed