पांच लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ राख बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार में बीती बृहस्पतिवार की रात एक जनरल स्टोर की दुकान और मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखी 20 हजार की नगदी समेत करीब पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आस-पास पड़ोस के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। मगर कोई भी आग पर काबू करने में कामयाब नहीं हो सका। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी अरविंद कुमार माहेश्वरी पुत्र राधेश्याम माहेश्वरी की मुख्य बाजार स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान और उसके पीछे उनका घर है। वह बीती बृहस्पतिवार की शाम को दुकान बंद करके अपने घर में जाकर सो गए। देररात करीब एक बजे दुकान के अंदर बिजली के तारों में हुई शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान स्वामी इसकी सूचना हुई तो उन्होने दुकान के अंदर से घर को जा रहे दरबाजे को जैसे खोला तो आग ने भंयकर रुप धारण कर लिया। शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदारों को इसकी सूचना हुई तो उन्होने बांटियों से दुकान के अंदर पानी डालकर आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। मगर आग इस दौरान अपना इतना भंयकर रुप धारण कर चुकी थी। कोई भी इसके पास नहीं जा पा रहा था। इसके बाद पड़ोसी के समरसेविल से आग पर पानी की बौछार ड़ाला गया। जिसने आग पर धीरे-धीरे काबू पाया। तब तक दुकान में रखी 20 हजार रुपए की नगदी समेक पांच लाख से अधिक का सामान और फर्नीचर आग में जलकर राख हो चुका था। दुकान स्वामी अरविंद कुमार इस अग्निकांड से काफी आहत है। इधर नगर के व्यापारियों का कहना है कि यदि तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र होता तो शायद दुकान में लगी आग पर जल्द काबू पाया जा सकता है। इधर लोगों ने आग की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है। वही पीड़ित ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।