बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव शहजाद नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से डॉक्टर के नियमित न आने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है। आज बृहस्पतिवार की दोपहर जब अस्पताल पर ताला लटका देख कर उनका गुस्सा आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद उन्होने यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रही है। मगर यहां के अस्पताल की स्थिति को देख कर ऐसा कतई नहीं लगता है। पहले तो अस्पताल पर कोई डॉक्टर नहीं आता है। माह में कभी-कभी बरेली से एक डॉक्टर आता है। जिससे वह मरीजों को कोई दवा नहीं देता है। जिसके कारण यहां ज्यादातर ताला लटका रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन शहजाद नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी दावे हवाई साबित हो रहे हैं। विभाग के मुताबिक सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित है। लेकिन यहां तो ओपीडी तो दूर की बात है। जिसके बाद दवा लेने आए गुस्साए लोगों ने ताला देख जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जो कभी डॉक्टर आते हैं वह बरेली से आते है। इस मौके पर अंशू पाठक, अजयपाल, चुन्नीलाल, इंद्रेश कुमार शर्मा, रमेश चंद्र, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।