सहसवान । एसडीएम ज्योती शर्मा ने बाढ संभावित गांवो का दौरा कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया इस दौरान बाढ़ चौकी सुखर्रा ,धापड ,मालपुर ततेरा,और औरंगाबाद टप्पा जामुनी की व्यवस्था देखी बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणो से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना कई वर्षों से बाढ की मार झेल रहे पारशूराम नगला के सौलह परीवारों को ग्राम सिठोलिया मे एक जमीन से आवेध कब्जा हटाकर उनके नाम जमीन आवंटित कर उन्हे वसाया गया ताकि उन लोगो को बाढ से बचाया जा सके । गंगा से सटे गांवों में प्रतिवर्ष बाढ की स्थिति पैदा होती है। और हरवर्ष ग्रामीण बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हैं । हालांकि इस बार अभी बाढ की स्थिति नही बनी है। मगर प्रशासन द्वारा संभावित बाढ के मददेनजर यहां नजर रखी जा रही है। सोमबार को एसडीएम ज्योती शर्मा ने नायव तहसीलदार विकास कुमार सदर दीपक कुमार ने कानूनगो , लेखपाल के साथ गांवों का दौरा किया। । ग्रामीणों से इस दौरान एसडीएम ने समस्याओं की जानकारी ली। तथा ग्रामीणों से कोरोना के मददेनजर मास्क लगाकर सुरक्षित रहने की अपील की।