बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन में नफीस खां की चक्की के निकट आएं दिन टूट कर गिरने वाली बिजली की जर्जर लाइनोँ से निजात दिलाने के लिए आज मंगलवार की सुबह से विभाग ने लाइन को बदलने का काम शुरु किया। जिसके कारण आधे बिल्सी नगर की बिजली आपूर्ति ठप रही है। जिसके कारण भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से में लोग बेहाल रहे। लोगों का कहना है कि इस गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर रहे तो लू लगने का डर। इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो वोल्टेज की समस्या। लो-वोल्टेज के कारण कूलर, पंखा भी बेकार साबित हो रहा है। बिजली विभाग मनमाने तरीके से कटौती कर रहा है। बिजली आ भी रही है तो बार-बार ट्रिपिग और लो- वोल्टेज ने रुला कर रख दिया है। दिन में तो कटौती और भी बुराहाल है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। इस दौरान नगर के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशान रहना पड़ा। जेई धर्मात्मा कुमार ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या तीन में नफीस खां की चक्की के निकट जर्जर लाइन को आज सुबह सात बजे से लाइन को बदलने का काम किया गया है। जिसके कारण करीब 12 घंटे तक आधे नगर की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस लाइन के बदल जाने से वोल्टेज और कटौती की समस्या काफी कम हो जाएगी।