बरेली। प्रत्येक जनवरी माह में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली अखिल भारतीय नृत्य एवं नाटय प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय हाइडिल गेस्ट हाउस में आयोजित की गई।जिसमें गंभीरता से गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाहर से आने वाले नाटय व नृत्य दल की जानकारी साझा की गई।जिसमें आजीवन एवं वार्षिक सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई।नृत्य एवं नाटय के निर्णायकों के विषय में चर्चा की गई।लगभग 400 बाहर से कलाकारों के आने की संभावना जताई गई।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने कहा कि हर वर्ष की भांति स्वर्गीय जे. सी.पालीवाल जी द्वारा राष्ट्रीय पर्वों आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन उनके द्वारा दिखाये गए राह पर ही किये जायेंगे।संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को उत्साह से भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।महासचिव सुनील धवन ने संस्था की नियमावली सदस्यों को बताई।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि इस वर्ष भव्य आयोजन किया जायेगा।संयुक्त सचिव संजय मठ ने कहा कि समस्त टीमों से पत्राचार किया जा रहा है।इस अवसर पर डॉ. अजय राज शर्मा,पंकज शर्मा,भूपेन्द्र वर्मा, राजीव शर्मा,पवन कालरा,नरेश प्रसाद विश्वकर्मा,नाहिद बेग,अमित आनंद,डॉ. मनोज कुमार मिश्रा,राजीव लोचन,अमित कक्कड़,दिलशाद,प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।