मदर एथीना स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘रेनबो’ में अद्भुत प्रतिभाओं एवं कलाओं ने बाँधा समाँ
बदायूँ। मदर एथीना स्कूल के उन्तीसवें स्थापना दिवस पर वृहद स्तर पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, अतिथि एसएसपी डॉ0 ब्रजेश कुमार सिंह, सीडीओ केशव कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ प्रदीप कुमार वर्मा डीआईओएस प्रवेश कुमार तथा बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया। जैसा कि मदर एथीना स्कूल का वार्षिकोत्सव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है जहाँ बिना किसी विशेष बाहरी कोरियोग्राफर आदि की सहायता के शिक्षक अपने कौशल के माध्यम से विद्यार्थियो की छिपी प्रतिभाओं को निखारकर उनमें बहुमुखी ¬प्रतिभा का संचार करते है तथा विद्यार्थी एवं शिक्षक ही मिलकर अपनी अद्वितीय कला का परिचय देते हुए विद्यालय को सजाने का कार्य भी करते है।
विद्यालय की थीम ‘रेनबो’ के आधार पर ही तथा विभिन्न सामाजिक संदेशों को प्रसारित करते हुए कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण, प्रकृति बचाओ हेतु संकल्प, अच्छा स्वास्थ्य-संतुलित भोजन, लिविंग इन हारमनी विद नेचर, अन्नदाता की व्यथा, लैंगिक समानता, नो पेन-नो गेन, सोशल मीडिया-वरदान अथवा अभिशाप, अँधेर नगरी चौपट राजा, डॉ0 फॉस्टस आदि प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं साहस का परिचय देने वाले कार्यक्रम योगा, ताय-क्वॉन-डो, अद्भुत पिरामिड कार्यक्रम हुए। संगीत साधना एवं ज्ञान का परिचय देते हुए स्कूल बैंड एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आनंद एवं मनोरंजन के माध्यम से स्वयं को अभिप्रेरित करने वाले कार्यक्रम ‘द ज्वाय फुल राइड, लकड़ी की काठी आदि कार्यक्रम पेश किए गए। विविध भारतीय संस्कृति की पहचान कर उसके प्रति संवेदनाओं को अभिप्रेरित कर उसकी विशेषता समझाने के लिए सरस्वती वंदना, रंगीलो राजस्थान, उगते सूर्य की भूमि-अरूणाचल प्रदेश, कोंकड़ी नृत्य, पहाड़ी नृत्य एवं पंजाब का सुप्रसिद्ध भाँगड़ा जैसे सराहनीय एवं मंत्रमुग्ध कार्यक्रमांे का मंचन किया गया। जिनके माध्यमों से केवल और केवल विद्यार्थियों में ज्ञान का संचार एवं उनमें निहित कलाओं का प्रदर्शन किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा विद्यार्थियों के हित में सतत् प्रयत्नशील अनवरत् उनके उज्जवल भविष्य हेतु विद्यालय में किए जाने वाले कार्यों की वार्षिक आख्या ‘स्कूल रिपोर्ट’ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से दर्शकों के लिए लकी ड्रा की व्यवस्था की गई थी।
जिसमें तृतीय उपहार के रूप में कंफर्टर कक्षा-के0जी0 (ब) की छात्रा श्रीनिका सक्सेना के अभिभावक को, द्वितीय उपहार ट्रॉली बैग कक्षा-7 (स) के विद्यार्थी संस्कार शर्मा के अभिभावक को एवं प्रथम पुरस्कार गूगल एन्ड्राइड टी0वी0 कक्षा-4 (ब) के विद्यार्थी लक्ष्य गौर के अभिभावक को विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत एवं निदेशक सुकल्प सारस्वत द्वारा प्रदान किए गए। अंत में सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रमशः अंग्रेजी अथवा हिंदी में विद्यार्थियों जयंत शंखधार, दिव्यांशी, अद्वितीय, अभिनव पाठक एवं वरेण्यम द्वारा किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि हमारे विद्यालय का प्रत्येक कार्य केवल और केवल विद्यार्थी के भविष्य निर्माण और उसमें विविध प्रकार से ज्ञान एवं कौशल के संचार हेतु ही समर्पित है। जिसके अंतर्गत कक्षा-कक्ष शिक्षा के साथ उसमें आत्मविश्वास एवं विविध कलाओं को निखारने हेतु सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्धारित सह-शैक्षणिक गतिविधियों का विशेष रूप वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों में ज्ञान का संचार करना है। जहाँ अभिभावक भी प्रत्यक्ष रूप से अपने बच्चे में निहित गुणों अथवा कौशल का अनुभव करता है। यह वर्तमान नवीन शिक्षा का ही एक अद्वितीय भाग है।