कैपीटल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और लगा बाल मेला,बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया
बदायूँ। आज कैपीटल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फन-फेयर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विघालय के सभी विघार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एव सदर महेश चन्द्र गुप्ता के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ ।आज की शिक्षा प्रणाली केवल छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि छात्रों में व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास निर्माण, संचार कौशल, शिष्टाचार आदि जैसे गुण प्रदान करने पर भी ध्यान केन्द्रित करती है छात्रों मे इन गुणों को विकसित करने में सांस्कृतिक गातिविधियों महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं ।

ठीक उसी प्रकार विधालय में फन-फेयर का आयोजन भी बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना, समाज को विधालय से जोडना, बच्चों में व्यावाहारिक और व्यावसायिक गुणों का विकास होता है बच्चों के इन सभी गुणों के विकास के लिए कैपिटल पब्लिक स्कूल प्रतिबद्ध है।सभी स्टॉलों को प्रकृति से जोडते हुए उनके नाम किसी न किसी फूलों के नाम पर रखे गए हैं।विधालय में लगाये गये इन बाल मेलो से छात्रों की रचनात्मकता और सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलता है।सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया, अतिथियों और अभिभावकों सभी ने उनकी योग्यता की प्रशंसा की। जिससे उनका आत्म विश्वास और बढ गया ।साथ ही वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर बच्चों को करायी गयी शैक्षिक गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया गया इन शैक्षिक गतिविधियों से, किताबों से सीखने के अलावा छात्रों ने आत्म जागरूकता, समस्या समाधान निर्णय लेने की क्षमता, आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच आदि का विकास होता है।

कार्यक्रम का संचालन दीक्षा यादव और मानसी शर्मा दोनों ने मिलकर किया। इस अवसर पर ममता सक्सेना, अमित जौहरी, पूनम यादव, सीतेश गुप्ता, रूपा सक्सेना, दिव्या सिंह, प्रियंका भटनागर, दीक्षा कश्यप, कुमकुम आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सभी का योगदान सराहनीय रहा। अंत में प्रधानाचार्य मीनू सिंह एवं प्रबंध समिति ने सभी का आभार प्रकट किया।













































































