बरेली। थाना मीरगंज पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , इनके कब्जे से कुल 11 किलो 400 ग्राम डोडा छिल्का व एक कार मारुती स्विफ्ट सफेद रंग व एक एन्ड्रोएड मोबाइल ओप्पो कंपनी का बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त बाबर अली पुत्र अफसर अली निवासी मोहल्ला अटरिया थाना सीबी गंज , वसीम पुत्र अशफाक निवासी मोहल्ला किला छावनी थाना किला जनपद बरेली को ग्राम नौसना जाने वाले रास्ते पर मजार से करीब 100 मीटर पहले मीरंगज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 11 किलो 400 ग्राम डोडा छिल्का व एक अदद कार मारुती स्विफ्ट सफेद रंग की, एक अदद एन्ड्रोएड मोबाईल ओप्पो कंपनी का बरामद किये गये। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ व बरामदशुदा कार को चैक करने पर बताया गया कि हमारे पास डोडा छिल्का है व बरामदशुदा कार सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह कार हमने इसी काम के लिए दिल्ली से खरीदी थी हम यही काम इसी कार से करते हैं आज हम डोडा छिल्का इसी कार से बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया गिरफ्तारशुदा तस्करों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी करने बाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा प्रभारी एसओजी, हेका राहुल कुमार, हेका संजय, कांस्टेबल सुनील कुमार एसओजी टीम, उनि सूरज पाल सिंह चौकी प्रभारी लाभारी, उनि यतेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कस्वा मीरगंज, उनि हीरेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल रजत मलिक, अमित कुमार मौजूद थे।