रोमांचक फाइनल मुकाबले में ठेकेदार इलेवन को 30 रन से हराया

बरेली। दिल थाम लेने वाले रोमांचक मुकाबले में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने ठेकेदार इलेवन को 30 रन से पराजित कर श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में ठेकेदार इलेवन की टीम रनर अप रही। विजेता टीम एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी को चैंपियन ट्रॉफी के साथ एक लाख हजार रुपये और रनरअप ठेकेदार इलेवन की टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार रुपये प्रदान किए गए। टूर्नामेंट में की चार पारियों में 222 रन बनाने वाले आईके कलेक्शन एसजी कैंट के खिलाड़ी सत्यम संगू को मैन आफ द सीरीज चुना गया। उन्हें ट्राफी के साथ 5100 का नकद पुरस्कार मिला, जबकि फाइनल मैच में 43 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाने वाले मैन आफ द मैच बने एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के अनंतवीर को ट्राफी के 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। सीडीओ जग प्रवेश, पीएनबी के एजीएम उमेश अग्रवाल, एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति , ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति और इंजीनियरिंग कालेज के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता ने विजेता और उप विजेता टीमों के साथ सभी खिलाड़ियों को ट्राफी और पुरस्कार राशि प्रदान की। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार दोपहर टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अनंत भटनागर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन आठ ओवर में ही टीम के 5 खिलाड़ी 48 रनों पर पवेलियन लौट गए। ऐसे समय कप्तान अनंत भटनागर (48 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और अनंतवीर (84 रन, 43 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) ने छठे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी निभाई और टीम को संकट से उबारा। जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इसमें तुषार (16 रन, 13 गेंद, 3 चौके) और यश शुक्ला (21 रन, 7 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जीत के लिए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठेकेदार इलेवन की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही गोल्डी मलिक ने सलामी बल्लेबाज सेहरावत को आउट कर ठेकेदार इलेवन के खेमे में सनसनी फैला दी। लेकिन इसके बाद ठेकेदार इलेवन ने संभल कर खेलना जारी रखा और 14 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बना लिए। जीत की ओर बढ़ती ठेकेदार इलेवन को इसी ओवर में अनंतवीर ने सुशील यदुवंशी (64 रन, 40 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) को हितेश कैच करवाया और प्रवीन कुमार को (20 रन, 17 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) को भी बोल्ड कर दिया। इसके बाद रनों के बढ़ते दवाब में ठेकेदार इलेवन की टीम 9 विकेट पर 19.3 ओवर में 181 रन बना पाई। नतीजा एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने 30 रन से टूर्नामेंट जीत लिया। एसआरएमएस के गेंदबाज गोल्डी मलिक ने 4 ओवर में 4 विकेट हासिल किए। जबकि अनंतवीर ने 2 और अभिषेक शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया। ठेकेदार इलेवन के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।