लखनऊ। साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था आचमन फाउंडेशन द्वारा ‘उत्तर प्रदेश साहित्य सभा बदायूँ इकाई’ की प्रकाशन योजना के अंतर्गत बदायूँ के रचनाकारों की तीन पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है।तीनों पुस्तकों का लोकार्पण पिछले दिनों उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के दो दिवसीय अधिवेशन में किया गया।यह किताबें दातागंज कस्बे के निवासी हास्य व्यंग के कवि स्व. उमेश अकेला की ‘अकेला सृजन’,ककराला के शायर चाँद ककरालवी की ‘ख़्वाब मुक़म्म्मल होने तक’,ककराला के ही शायर आबशार आदम की ‘महके हैं वीराने तक’ विख्यात गीतकार डॉ.विष्णु सक्सेना,अपर राज्य चुनाव आयुक्त अखिलेश मिश्र गीतकार गजेंद्र प्रियांशु,बलराम श्रीवास्तव,इंडो अमेरिकन चेंबर के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ,उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के संस्थापक डॉ. सर्वेश अस्थाना एवं आचमन फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सोनरूपा विशाल द्वारा लोकार्पित की गयीं। इस अवसर पर ककराला से आये शायर आबशार आदम ने अपनी ग़ज़लें भी प्रस्तुत कीं।यह तीनों किताबें आचमन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई हैं।