बदायूँ.. श्री सनातन धर्म सभा द्वारा शहर के श्रीरघुनाथ मंदिर के हाल मेंं एक शोक श्रृद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने समाजसेवी अशोक खुराना के जेयष्ठ पुत्र केवल खुराना के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट कर भावभीनी श्रृद्धाँजलि दी गयी. सभा के प्रमुख डीके चढ्ढा ने अपने उद्गारों में कहा, केवल खुराना वर्ष दो हजार पाँच के आईपीएस थे जो वर्तमान में उत्तराखंड में राज्य पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्य करके पूरे जनपद का मान सम्मान बढा रहे थे. उनके निधन से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनो राज्यों में अपुर्णीय क्षति हुई है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शाँति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. श्रृद्धाजँलि देने वालों में सभा के ओम कोचर, कुवँर अमित अरोरा एडवोकेट, सुदर्शन वत्रा, राकेश गुलाटी, सुनील मक्कड, लाजपत वत्रा, चरनजीत मलिक, अशोक नारंग,हरिओम, मदन लाल, यशपाल मिनोचा, विकास नारंग, पंडितत महवीर शर्मा, कामेश पाठक, मदन मोहन झा, प्रतीक झा समेत महिला सदस्याएँ आदि मौजूद रहे.