बदायूं। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह जी के नेतृत्व में रचनात्मक कार्यक्रम के तहत अम्बेडकर पार्क निकट जिला अस्पताल में सफाई अभियान चलाया । जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क और पार्क में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भूदेव जी ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद और उत्तरप्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह जी के निर्देशानुसार , प्रांतीय आवाहन पर आज बदायूं समेत उत्तरप्रदेश के समस्त जिलों में नदियों ,पार्को , महापुरुषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई का कार्य किया गया । इसके साथ ही जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में आम आदमी पार्टी मजबूती से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी , जिसके लिए हमने क्षेत्र में प्रत्याशी ढूंढना शुरू कर दिया । हम पंचायती चुनाव में अच्छे संघर्षशील प्रत्याशियों के रूप में एक बेहतर विकल्प लेकर जनता के बीच जायँगे । आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी यह कार्यक्रम जारी रखेगी एवं अलग अलग जगहों पर हर माह इस तरह के कार्यक्रम भी करेगी। आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता ओमपाल सिंह , भानु सिंह , उमर ,रिजवान अली , राजेश जी , दिनेश राठौर ,संगीता पटेल समेत कई कई लोग मौजूद रहे ।