गाजियाबाद। नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी में केवल 8 मैचों में 24 विकेट लेकर हाइएस्ट विकेट लेकर का ख़िताब जीतने वाले एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के छात्र अक्ष सिंघल अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विज्जी ट्रॉफी में खेलते नज़र आएँगे। अक्षय सिंघल ने बताया कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने में गहरी रुचि थी। वह अपने क्रिकेट करियर में अपने माता-पिता रूबी-अमित एवं दादा-दादी का महत्वपूर्ण योगदान मानते हैं। उनके माता-पिता ने उनके इस जुनून को पहचाना और 14 साल की उम्र में उनका दाख़िला ग़ाज़ियाबाद की ‘थ्री एस क्रिकेट अकैडमी’ में करा दिया था, जहां उनकी मुलाक़ात अकादमी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा से हुई, जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उसे निखारा।अक्ष सिंघल ने बताया कि यहीं से उनकी क्रिकेट जर्नी की शुरुआत हुई। श्याम सुंदर शर्मा ने उनका पूरा समर्थन किया, और अक्ष मानते हैं कि उनके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं हो पाता।अक्ष सिंघल ने यह भी बताया, “मेरे आदर्श मेरे कोच नमन शर्मा हैं, जो खुद रणजी प्लेयर रह चुके हैं। उन्होंने न केवल मुझे क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं, बल्कि मानसिक रूप से भी मुझे तैयार किया।” ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले अक्ष सिंघल अब त्रिपुरा में 10 मार्च से शुरू होने वाली विज्जी ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आएंगे। आपको यह भी बता दें कि विज्जी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। अक्ष सिंघल इस टूर्नामेंट में ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। जो अक्ष सिंघल के साथ-साथ गाजियाबाद जनपद के निवासियों के लिए भी गर्व की बात है।