बीआईएमटी के प्रथम उत्सव ‘उद्भव फेस्टिवल’ में मेघना नायडू ने मचाया धमाल

बदायूं।बीआईईएमटी कॉलेज में शुक्रवार की रात रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रथम उद्भव फेस्टिवल 2025 का शानदार आगाज हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मेघना नायडू और पंजाबी सिंगर मानसिंह एवं गौरा सिंह ने मंच पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। छात्र-छात्राओं का जोश चरम पर था, जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, पूरे कॉलेज परिसर में उल्लास और उमंग की लहर दौड़ गई। दीप प्रज्वलन के बाद गणेश वंदना से शुभारंभ हुआ, जिसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार नृत्य और गीतों ने समा बांध दिया। बॉलीवुड तड़का: जब स्टेज पर आईं मेघना नायडू फेस्टिवल का असली रोमांच तब बढ़ गया जब स्टेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मेघना नायडू उतरीं। उनके आते ही माहौल संगीतमय हो गया। जैसे ही उन्होंने अपने हिट गानों पर परफॉर्म किया, छात्र-छात्राएं खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए।

मोबाइल फोन की रोशनी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कॉलेज ग्राउंड में संगीत की गूंज थी। मेघना नायडू के शानदार स्टेज प्रेजेंस ने इस रात को और खास बना दिया। पंजाबी बीट्स पर झूमे युवा: जब आए मानसिंह और गौरा सिंह बॉलीवुड के बाद पंजाबी संगीत की बारी थी। जब पंजाबी सिंगर मानसिंह और गौरा सिंह स्टेज पर आए, तो पूरे परिसर में तालियों और सीटियों की आवाज गूंज उठी। उन्होंने अपने हिट गाने ‘बोलो तारा रा रा’ और अन्य पंजाबी धुनों से माहौल को जोश से भर दिया। उनकी दमदार सिंगिंग और बीट्स ने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस परफॉर्मेंस के दौरान बाहरी एकर माइक हेल्पर और उनकी सहायक टीम ने भी शानदार समन्वय दिखाया, जिससे पूरा माहौल और ऊर्जावान हो गया। रंग-बिरंगी रोशनी के बीच सुर-ताल में बंधा फेस्टिवल रंगीन रोशनी, संगीत की धुन और हजारों की भीड़ के बीच स्टेज पर कलाकारों का जलवा जारी रहा। छात्र-छात्राएं गानों के बोल गुनगुनाते हुए नाचते रहे। फेस्टिवल के अंत में मेघना नायडू और पंजाबी सिंगर्स ने स्टेज से सभी युवाओं का उत्साह बढ़ाया और इस शानदार कार्यक्रम का समापन हुआ।कॉलेज प्रशासन ने कलाकारों का किया सम्मान कार्यक्रम में कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय रस्तोगी, चेयरमैन मुकेश रस्तोगी, डायरेक्टर आशीष सिंघल और विकास आहूजा की उपस्थिति रही। उन्होंने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के डीन अरविंद गुप्ता, कंट्रोलर एसएन श्रीवास्तव, प्रोफेसर और स्टाफ ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया। अंत में सभी मेहमानों और छात्रों को धन्यवाद दिया गया, और इस भव्य फेस्टिवल का शानदार समापन हुआ।निष्कर्ष: उद्भव फेस्टिवल 2025′ बदायूं के बीआईईएमटी कॉलेज के इतिहास में यादगार बन गया। बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक के इस संगम ने छात्रों को संगीत और मनोरंजन का अद्भुत अनुभव दिया। इस तरह के आयोजन छात्रों में ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं।