बदायूँ। तहसील सहसवान में जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा तहसील सहसवान पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा संबंधित को जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसील सहसवान पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज द्वारा तहसील बिल्सी पर तथा अन्य समस्त तहसीलों पर संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण कराया गया।