उझानी।किसानों के हित में अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। पटपरागंज में कूड़ा डालना बंद करने और उझानी नाले से नरऊ के किसानों की डूबी फसलों का मुआवजा मांगने को कल 2 मार्च को उझानी नगर पालिका चेयरमैन के आवास के सामने उपवास करेंगे। उक्त वक्तव्य आज कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने पटपरागंज में सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि अपवास के द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान की आवाज उठाई जाएगी। उझानी चेयरमैन और उनके पति के भाजपा में होने के चलते भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों का दुःख दर्द सुनने को तैयार नहीं है। पटपरागंज ,नरऊ , मलिकपुर , अचौरा और मीलाल नगला समेत दर्जनों ग्रामों के ग्रामवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।उझानी नगर पालिका के नाले के पानी से नरऊ समेत मलिकपुर , अचौरा , मीलाल नगला ग्रामों की हजारों बीघा जमीन डूब गई हैं। हजारों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों के बच्चे भुखमरी के शिकार हो गए हैं।डूबी हजारों बीघा फसलों का मुआवजा किसानों को देने को भाजपाई चेयरमैन व भाजपा सरकार तैयार नहीं है। नुकसान का सर्वे तक नहीं कराया गया है। अजीत यादव ने कहा कि बार्ड 10 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास के सामने उझानी नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर खाली पड़ा है लेकिन भाजपाई चेयरमैन सत्ता के जोर पर उझानी का कूड़ा पटपरागंज गाँव में डलवा रही हैं । पटपरागंज में कूड़े के ढेर लग गए हैं। पालिका कर्मी मरे जानवर भी डाल आते हैं। कूड़े में रोज आग लगा देते हैं।भाजपा का स्वच्छ भारत मिशन धोखा है।शहरों कस्बों का कूड़ा ग्रामों में डम्प करने से भारत कभी स्वच्छ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वे खुद 2 मार्च को उझानी नगर पालिका चेयरमैन आवास के सामने उपवास करेंगे। अपवास सुबह 11 बजे शुरू होगा। आज सत्याग्रह में नरेंद्र यादव , ओमेंद्र यादव ,प्रदीप सिंह ,पुत्तन यादव, अवनीश यादव , बृजेश यादव , सुंदर यादव , चमेली , पिंकी , राजवती , हीरा लाल यादव , जसवंत यादव, सचिन यादव , जयवीर यादव ,अमरपाल रामचरन , राघवेंद्र यादव , बंटी ,शेर सिंह , कन्हई समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे!