बरेली । गुजरात के भावनगर से अयोध्या होकर हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार सुबह नैनीताल हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रोली से टकरा गई, दो तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग घायल हए हैं। करने वाले में एक बस का कंडक्टर भी है। क्षेत्राधिकार हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई जिसमें बस कंडक्टर 28 वर्षीय लल्लन पुत्र आशु भाई और 30 वर्षीय आशीष भाई निवासी भावनगर गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील भाई 32, विनोद भाई 35और इंदूवती 35 पत्नी दामोदर निवासी भावनगर (गुजरात ) घायल हो गए हैं, उन्हें नवोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में बैठे शेष श्रद्धालुओं को एक अन्य बस में बैठक हरिद्वार भेज दिया गया है। यह तीर्थ यात्री महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के बाद, काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक करने के पश्चात, अयोध्या में रामलला के दर्शन करके, हरिद्वार जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक थाना भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने जानकारी दी कि गुजरात के भावनगर से बस टूरिस्टों को लेकर निकली थी। शनिवार को सुबह डबल डेकर बस भोजीपुरा के बिलबा पुल पर पहुंची थी तभी बस ड्राइवर ने बस को ओवरटेक करके आगे निकाल रहे था कि इसी बीच आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से बस भिड़ गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।