बरेली। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन बरेली के जिला अध्यक्ष शरीक अब्बासी ने बताया 2 मार्च से बरकत का महीना रमजान उल मुबारक आने वाला है महीने में अल्लाह ताला हमें खाने पीने को इतनी अच्छी नेमतें नवाजता है जो हमें बाकी के 11 महीने में जल्द नहीं खाने को मिलती जो हमें रमजान उल मुबारक में खाने के लिए आता करता है रमजान के इस मुकद्दस महीने में जकात निकलते हैं क्योंकि इस महीने में हर भलाई का बदला बे हिसाब मिलता है ऐसे में कुछ लोग मांगने वाले सवालों को खूब पैसे देते हैं और मदरसे के नाम पर चंदा करने वालों को भी देते हैं उसमें असली नकली दोनों होते हैं तो याद रखिए फितरा जकात फर्ज है तो फर्ज की तरह अदा भी होनी चाहिए यानी सही जरूरतमंद तक ही पहुंचनी चाहिए इसलिए अच्छी तरह जांच कर ही वह पैसा दे सही जगह खर्च हो इसका आसान तरीका यह है क्या आप अपने आस पड़ोस में रिश्तेदारों में जितना करीबी हो सके उसका हक उतना ही है तो पहले इन जगहों पर देखें और बाहर बाद में निकले जितना करीब लोगों में जकात फितरा देंगे उतना ही सवाब मिलेगा और आप पैसा अगर किसी करीब रिश्तेदार पर खर्च कर रहे हैं तो उसकी नेकी आपको अलग से मिलेगी और यह बात अधिकतर ध्यान में रखें की ईद से एक-दो दिन पहले ही फितरा जकात निकले तो क्यों ना यह काम हम हफ्ता 10 दिन पहले ही कर लें जिससे जिसको यह पैसा जा रहा है वह भी इसका इस्तेमाल ईद की खरीदारियों में कर सके और जिन गरीब बच्चों को ईद में नए कपड़े वगैरा नहीं मिलते हैं वह खरीद कर अपने बच्चों को पहन सके।