पीडीए पर चर्चा बाबा साहब का मिशन अधूरा ,अखिलेश यादव करेंगे पूरा

बरेली । समाजवादी पार्टी लोहिया और अंबेडकर के विचारों को साथ लेकर 2027 की चुनावी तैयारी में जुट गई है। दलित – पिछड़े और अल्पसंख्यक, आधी आबादी और समानता एवं समरसता में विश्वास रखने वाले अगड़ों को साधने के लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर जिलों में पी.डी. ए पंचायतों के कार्यक्रम ज़ारी हैं। गुरुवार को सिविल लाइन्स स्थित आई. एम. ए हॉल, बरेली में समाजवादी बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मुख्य अतिथि बतौर समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. अनीस बेग के संयोजन में आयोजित पी. डी. ए कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मिठाई लाल भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव को लेकर बहुत गंभीर है। 27 के रण में परिणाम पार्टी के पक्ष में हों इसके लिए बूथ और सेक्टर स्तर पर पी . डी. ए चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि पिछड़े – दलित और अल्पसंख्यक मतदाता के बीच जाकर भाजपा के साम्प्रदायिक और संविधान विरोधी एजेंडे का पर्दा फाश हो सके। मिठाई लाल बोले- लोग अब हो रहें हैं जागरूक अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने बताया कि दलित समाज भाजपा के संविधान विरोधी चेहरे को अब पहचान गया है और बाबा साहब के अपमान का बदला वह इन्हें सत्ता से बेदखल कर लेगा।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने नारा लगाया है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। लोग अब जागरूक हो रहे हैं। संविधान बचाना चाहते हैं, लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा हमारे वोट पर राज़ करने वाले दल से अब हमारा दिल टूट गया है क्योंकि हमारे मसीहा बाबा साहब के अपमान पर उनकी ख़ामोशी हमें खलती हैं अब हमारे समाज ने अखिलेश यादव को अपना मान लिया हैं क्योंकि बाबा साहब के सम्मान और संविधान के लिए अगर कोई शख्स आज सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रहा है तो वह केवल और केवल अखिलेश यादव हैं।

मिठाई लाल बोले- श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के सपनों को करना है साकार, मिठाई लाल भारती ने कहा कि समाज में आज भी अज्ञानता है लेकिन अब लोगों को समझ में आ चुका है कि कहीं न कहीं गलतियां हुई थीं इसलिए बहुजन समाज के लोग जो अपना वोट कहीं और देते थे अब भरोसा करके समाजवादी पार्टी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं बहुजन समाज का बस एक ही उद्देश्य है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना सच करना है लोहिया, कांशीराम, मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करना है। इन महापुरुषों ने बड़ा संघर्ष किया है। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि अब समाज सतर्क, सावधान हो गया है और बाबा साहब का कारवां आगे बढ़ता जाएगा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों ने दोस्त और दुश्मन की पहचान कर ली है वे जानते हैं कि समाज की भलाई कहां है। इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि भारत का संविधान खतरे में है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी कार्यक्रम कर रही है। हम अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में बहुजन समाज को सावधान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 2027 में चुनाव नहीं बल्कि चुनौती है और संविधान बचाने के लिए उत्तर प्रदेश का संपूर्ण बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी का साथ दें यही लोगों से अपील है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुफ्त में अनाज दे रही है यही लोगों को समझाना है कि मुफ्त का अनाज समाज को पंगु और गुलाम बनाता है। हमको 5 किलो खैरात का अनाज नहीं चाहिए, बल्कि रोजगार चाहिए। जब रोजगार मिलेगा तो घर और समाज की व्यवस्था ठीक हो जाएगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य सभा सांसद वीर पाल सिंह यादव ने कहा भाजपा से देश और संविधान की रक्षा के लिए पीडीए के लोगों को आगे आना होगा और अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा यह लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं इसलिए यह बाबा साहब के संविधान को समाप्त करना चाह रहें हैं लेकिन उनकी यह साजिश हम समाजवादी कभी पूरी नहीं होनें देंगें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अनीस बेग ने कहा लोगों अच्छी और सस्ती शिक्षा, बेहतर से बेहतर इलाज मिले, युवाओं को रोजगार मिले, आम आदमी को महंगाई से निजात मिले और उत्तर प्रदेश का चौतरफा और बगैर भेदभाव के विकास हो अखिलेश यादव का और समाजवादी पार्टी का यही मिशन है। जिसे पी. डी. ए समाज मिलकर पूरा करने के लिए एकजुट हो गया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप , रविंद्र यादव सुरेंद्र सोनकर , महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुलतानी , भारती चौहान, सम्युन खान, आरिफ कुरैशी, जैनब फातिमा , शांति सिंह , पल्लव सक्सेना , नवीन कश्यप , राजेश मौर्य, सचिन आनंद , असलम खान, रेहाना बी, सुनील कुमार , गिरीश बाल्मीकि , नीरज गुप्ता, अवधेश यादव , मनोज चौधरी , इंद्र जीत माथुर, नरेश पाल एडवोकेट, दिलीप कुमार ,अमरीश यादव आदि मौजूद रहे ।