बरेली। हर बार की तरह इस बार भी 125वीं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा को वन मंत्री, भारत सरकार, अरुण सक्सेना ने आरती उतारकर रवाना किया। यह शोभायात्रा श्री विभूतिनाथ मंदिर से निकाली गई, जिसमें शाहबाद के अमनपसंद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों से स्वागत किया और प्रशासनिक अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खिचड़ी का लंगर भी आयोजित किया गया। शोभायात्रा के दौरान विभूतिनाथ मंदिर के कर्ताधर्ता राजीव पांडे को याद किया गया, जिनका पिछले वर्ष हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस शोभायात्रा ने देश को एकता और सद्भाव का संदेश दिया, जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में अरुण वर्मा, सैयद नदीम, बॉबी भाई, जुनैद आलम,लक्की शाह समाज सेवी, अज़हर अली खान, शेवर अली खान और शाहबाद के अन्य सम्मानित लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन ने साबित किया कि हम सभी एक हैं और एक रहेंगे।