बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईद जागीर निवासी महिला सकी पत्नी गरिमुल्ला ने अपनी देवरानी और उसके भाइयों द्वारा जानलेना हमला करने का आरोप लगाते हुए महिला सकी ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं। महिला सकी ने कहा कि देवरानी नूर बानों पत्नी शफी अहमद घर के पास में ही रहती है जो आये दिन परेशान करती रहती है। दिनांक 22 फरवरी को सुबह सकी अपने घर की सफाई कर रही थी तभी उक्त नूर बानों बेवजह गालियां देने लगी जिसकी शिकायत महिला ने थाना दिवस अधिकारी से की लेकिन जब नूर बानो को पता चला तो नूर बानों अपने भाई तौफीक व मूरा व आशिक पुत्रगण बदलू व अपनी अम्मी असगरी पत्नी बदलू के साथ अवैध हथियार लेकर सकी के घर में घुस गई और महिला को जान से मारने की नियत से गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार किया प्रार्थिनी ने बहुत मुश्किल से बचाया प्रार्थिनी के गले में खुली व शरीर में गुम चोटें आई है। उस वक्त महिला घर पर अकेली थी व पति मजदूरी हेतु बाहर गया हुआ था। महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों से अपनी जान-माल का खतरा बताकर कार्रवाई की मांग की हैं।