बरेली । पुलिस अधीक्षक अधीक्षक द्वारा आरक्षी सचिन तोमर को 12 जनवरी 2024 से बिना उच्चाधिकारीगणों को कोई सूचना दिये पुलिस रैगुलेशन का स्पष्ट उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने इनके द्वारा अपने कर्तव्य से बार-बार अनुपस्थित होकर राजकीय कार्य में रूचि नहीं लेने प्रावधानित नियमों के विपरीत कर्तव्यों का निर्वहन करने और आरक्षी जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त रहते हुये इनका उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, अकर्मण्यता, एवं स्वेच्छाचारिता बरते जाने का द्योतक है। प्रश्नगत प्रकरण में राजपत्रित अधिकारी द्वारा सम्पादित की गयी जाँच एवं विभागीय कार्यवाही के उपरान्त इनको उपरोक्त कृत्य का पूर्ण दोषी पाये जाने पर पुलिस विभाग के आरक्षी पद से बर्खास्त किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।