बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के 6वें दिन का आयोजन हरुनगला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। छठवें दिन का विषय सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में यातायात विभाग के उपनिरीक्षक देवेश कुमार शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चीफ़ प्रॉक्टर प्रो. रविन्द्र सिंह , डॉ रामबाबू एवं समाजसेवी मोहित शर्मा रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया । उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा एवं नियमों के बारे में बताया और कई दिशा निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी दी। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों, चालान संबंधी प्रक्रिया, लाइसेंस,हेलमेट,सीट बेल्ट, फोन का इस्तेमाल न करना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना आदि के बारे में जागरूक किया। प्रो. रविन्द्र सिंह जी ने सभी को उत्साहित किया , प्रेरित किया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन एवं हेलमेट के प्रयोग के निर्देश दिए।मोहित शर्मा ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों एवं कर्तव्यों को परिभाषित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने अंत में धन्यवाद भाषण दिया।उसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा मतदान जागरूकता के ऊपर विचार गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया । कार्यक्रम में मंच संचालन जूली शर्मा एवं आशी ने किया। कार्यक्रम में वाणी शंखधार , जूली शर्मा,आलोक पटेल, रजत गौतम,प्रतिमा, दीपांशु दीप , अंकित कुमार,अभिषेक कुमार,श्रुति, आदर्श ,सीमा, स्नेहलता,प्रतीक कुमार शर्मा, दीक्षा , आकांक्षा , कौशिकी, आशी , शालिनी, सत्या आदि उपस्थित रहीं।