बरेली। हत्या के प्रयास के बाद फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया आवला थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रवि कुमार गुप्ता पुत्र इन्द्रपाल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी की सूचना दी उसके भाई के साथ अभियुक्तों ने मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से फायर किया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और 25 फरवरी को पक्का कटरा लोहार वाली गली निवासी फईम पुत्र शफाकत उर्फ खलीफा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और आज आंवला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाछिंत अभियुक्त पक्का कटरा निवासी नुसरत खां पुत्र इशरत खाँ को एक तमंचा व कारतूस सहित बदायूँ रोड पर लोधी डिग्री कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा।