बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना की भीमराव अंबेडकर इकाई के ग्राम रसूलपुर बिलहरी में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन योग दिवस का आयोजन कर विविध प्रकार के योगासन प्राणायाम और व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने जनजागरूकता रैली निकाली। मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने निरोग रहने के लिए योगासनों व प्राणायाम का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला। डॉ हुकुम सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में अनुलोम विलोम, कपालभाति के साथ सूर्य नमस्कार, वज्रासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, पद्मासन, ताड़ासन, सर्वांगासन, हलासन, धनुरासन, मयूरासन , नौकासन, मर्कटासन आदि प्रमुख योगासनों का अभ्यास कराते हुए इसके लाभ से परिचित कराया। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ बबिता यादव, डॉ सारिका शर्मा, निखिल सिंह चौहान, इशराक अहमद खान, नंदिनी शंखधर, मोहन माथुर, प्रिंस सक्सेना, विपिन कुमार, पवन कुमार ,पंकज पाल, विनोद, श्रुति वार्ष्णेय, कौशल कुमार, अनामिका मिश्रा, सेजल, रमन, शिवानी, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।