बरेली । विश्व प्रसिद्ध श्री रामलीला का आयोजन 8 मार्च 2025 से शुरू होगा। इसकी घोषणा एक प्रेस वार्ता के दौरान की गई, जिसमें श्री रामलीला के पुस्तक विमोचन का भी आयोजन किया गया। यह पुस्तक श्री नरसिंह मंदिर में परंपरागत विधि-विधान से श्री नरसिंह भगवान के चरणों में अर्पित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष राजू मिश्रा, संरक्षक सर्वेश रस्तोगी, महामंत्री सुनील रस्तोगी, गौरव सक्सेना और प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस बार की 165वीं श्री रामलीला महाकुंभ को समर्पित होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर गंगा स्नान और महाकुंभ के महत्व को रेखांकित किया। इसके अलावा, 13 मार्च को होली पर भव्य श्री रामबरात निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। श्री रामलीला का मंचन अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जो इस बार नए रूप और स्वरूप में शहर वासियों के सामने प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की सभी जानकारी पुस्तक में दर्ज है, और इसे पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाएगा। पुस्तक विमोचन के अवसर पर अजीत रस्तोगी उर्फ बॉबी , नीरज रस्तोगी, दीपेंद्र वर्मा, सर्वेश रस्तोगी उर्फ सप्पू , अखिलेश अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, पंडित विनोद शर्मा, अशोक गुप्ता सहित कई रामभक्त उपस्थित रहे।