उझानी :- बिल्सी क्षेत्र के गांव नगला तरऊ के तीन युवकों को मुर्गा बना,नंगाकर बेरहमी से पीटने में बरामयखेडा के दो नामजदों सहित अन्य अज्ञातों पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में धर-पकड़ शुरू कर दी है। 25 फरवरी की रात नगला तरऊ के शिवा, अमित व हर्षित कछला गंगा घाट से जल भरकर अपने गांव जा रहे थे बरामयखेडा के मिलन व खट्टू से बाइक टच होने पर वह बौखला गये बताते हैं कि अपने अन्य साथियों संग आरोपियों ने तीनों को मुर्गा बनाकर व कपड़े उतार कर बेरहमी से डंडों व बेल्टों से पीटा । किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर कोतवाली आऐ। कोतवाली पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी !