बरेली। एसटीएफ बरेली इकाई व थाना सुभाषनगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह की 1 महिला तस्कर को 2 किलो 900 ग्राम अफीम नाजायज जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 43 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया। एसटीएफ उप्र बरेली इकाई को सूचना मिली कि एक महिला अपने हैण्डबैग में नाजायज अफीम लेकर सुभाष नगर पुलिया के पास रेलवे के खण्डहर क्वार्टरों के पास से होकर निकलेगी यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर एसटीएफ बरेली इकाई टीम व थाना सुभाष नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता रिजवाना बेगम उपरोक्त को मय नाजायज अफीम 2 किलो 900 ग्राम के साथ सुभाष नगर पुलिया के पास रेलवे के खण्डहर क्वार्टरों के पास थाना सुभाष नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर अभियुक्ता ने बताया कि मैं यह बरामदा अफीम झारखण्ड के चतरा से अखिलेश नामक व्यक्ति से लायी हूं, जिसके पिता का नाम व पता नही जानती हूं, वो मुझे रोडवेज पर मिलकर दे जाता हैं, इसे मैं स्थानीय लोगों व पंजाब में करनाल के जसवंत नाम के व्यक्ति को मोटी रकम लेकर बिक्री करती हूं। हमारे जीविकोपार्जन का अन्य कोई साधन नही है इसी से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते है । यह काम मैं कई वर्षों से कर रही है कि आज पकङी गयी । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि राशिद अली एसटीएफ फील्ड इकाई से , उनि प्रमोद कुमार, मुआ गिरिजेश पोसवाल , मुआ शिवओम पाठक, मुआ नितिन , मुआ संदीप , आ संजय यादव , महिला आरक्षी प्रीती थाना सुभाषनगर ।