बरेली । शीशगढ़ क्षेत्र तहसील बहेड़ी के क्षेत्र ग्राम पदमी में पांच वर्ष पूर्ब किच्छा नदि घाट पर पुल का निर्माण हुआ था जिस पुल की आज क्षतिग्रस्त हालत हो गई है,लगभग 6 माह पूर्व नदी में अधिक पानी का बहाव होने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण आवागमन बन्द है ग्रामीणों ने तीन माह पूर्व मिट्टी डाल कर इस पर कार्य कराया था, लेकिन काम चलाओ मिट्टी का कार्य एक ही बारिश में तहस नहस हो गया था उसके बाद कोई कार्य नहीं होने के कारण आवागमन बन्द पड़ा है जिस कारण यात्रियों को काफी परेशान हो रही है 6 माह से लोग परेशान हैं यह पुल शेरगढ़ ब्लाक पर पहुंचे बाला रास्ता है । 6 माह से लोग काफी परेशान हैं , किसान यूनियन के साथ ग्रामीण बसंत राम बीरपाल सागर सलीम वीरेन्द्र महेन्द्र पाल प्रेमपाल आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई की इस क्षतिग्रस्त पुल का जल्द से जल्द कार्य कराया जाए, ताकि लोगों को ब्लाक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।