उझानी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरम सिंह यादव के आवास पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह उनके बेटे उर्वेश उर्फ पिंकू के निधन पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचें। 18 फरवरी को उर्वेश और पिंकू की फतेहपुर बुर्रा फरीदपुर रोड पर मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में चोट लगी थी जिनकी बरेली इलाज के दौरान 23 फरवरी को मृत्यु हो गई थी। आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बीरम सिंह यादव से मिलकर उनको सांत्वना देते हुए उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनके बेटे के साथ घटना घटित हुई है उसको लेकर के कांग्रेस जन उनको न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोरपाल प्रजापति कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष लोकेश पंडित, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण पाराशर आउटरीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे।