बरेली। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बरेली शहर की सम्मानित एसोसिएशन्स यथा व्यापार मण्डल एसोसिएशन, आईएमए एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, आईआईए एसोसिएशन आदि एवं शहर केे अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फ्लावर वीक में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। विभिन्न संगठनों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प युक्त पौधों व गमलों को प्रदर्शित किया गया तथा कट फ्लावर के माध्यम से चौराहों व मार्गो को सुसज्जित किया गया। बरेली शहर के निवासियों, दुकानदारों, प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपने-अपने घरों व शोरूम इत्यादि के बाहर अपनी क्षमतानुसार पुष्प, गमले प्रदर्शित किये गये, इससे शहर में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों में नयी चेतना विकसित हुई, जिससे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर की आभा नये स्वरूप में सामने आयी। मंडल आयुक्त , जिलाधिकारी , आईजी , एसएसपी एवं उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न सजें हुए चौराहों का निरीक्षण किया गया तथा बरेली निवासियों को फ्लावर वीक में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।