बदायूँ। युवा क्लब उसहैत द्वारा ग्रामीण स्तरीय वॉलीवाल टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि निराले खां के द्वारा फीता काटकर कर एव खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्धघाटन किया गया ।सभी अतिथियों का कमेटी के द्वारा बैच लगा कर शॉल ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ध्रुव देव गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा की खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये युवा क्लब उसहैत की कमेटी बधाई की पात्र है । ग्रामीण आँचल मे खेलो के टूर्नामेंट होते रहने चाहिये ।खेल की प्रतिभाओं को निखार का अवसर ग्रामीण आँचल की प्रथम कक्षा के रूप ऐसे आयोजनों से ही प्राप्त होता है। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि निराले खाँ ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया और कहा की उसहैत क्षेत्र की प्रतिभाओं के ऐसे आयोजन ग्रामीण आँचल के युवाओं खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का काम करेंगे। पहला मुकाबला उसहैत बनाम पजावा के बीच हुआ जिसमें पजावा क्लब ने जीत हासिल की । दूसरा म्यांऊ म्यांऊ किंग क्लब बना उसहैत का हुआ जिसमें म्यांऊ किंग क्लब ने जीत हांसिल की । तीसरा टूर्नामेंट म्यांऊ किंग क्लब बनाम भंद्रा यूथ के बीच हुआ म्यांऊ किंग क्लब ने जीत हासिल की चौथा मुकाबला उसहैत हिट क्लब और ग्राम भकरौली टीन ऐजर के बीच हुआ उसहैत हिट क्लब ने जीत हांसिल की । पांचवां मुकाबला उसहैत हिट क्लब बनाम ग्राम करीवनगर बॉलीबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें उसहैत हिट क्लब जीत हांसिल की। छठा मुकाबला दातागंज यूथ और उसहैत हिट क्लब के बीच हुआ दातागंज यूथ ने शानदार जीत हांसिल की। क़्वाटर फाईनल मे तीन उसहैत की टीमें, दो म्यांऊ की टीमें, एक दातागंज की टीम ने प्रवेश लिया, देर रात तक सेमी फाईनल के मुकाबले ज़ारी रहे। मंच का संचालन सभासद हसरत फारूखी ने किया कमेट्री उजै फ अज़हरी ने की इस अवसर उजैफ अज़हरी पुष्पेंद्र श्रीवास्तव सलमान गद्दी आरिफ हुसैन अजय दिवाकर नईम फारूखी फैजान रज़ा मोहित गौतम नशीन फारूखी श्यामू गुप्ता सोहेल खान आदि सैकड़ो की संख्या ने उपस्थित रहे।