बदायूं । सिविल लाइन में आयोजित Renault कार ग्रामीण महोत्सव का आयोजन हुआ ।जिसमे मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष फातिमा रजा रहीं । साथ में हर्षित यादव , महिला सभा सपा अध्यक्ष संतोष कश्यप , रणवीर यादव व रिनॉल्ट इंडिया से एरिया मैनेजर जीशान ख़ान , जनरल मैनेजर विकास वर्मा जी , रिनॉल्ट बदायूं ब्रांच मैनेजर प्रतीक वर्मा जी , सेल्स एक्जीक्यूटिव सुनील कुमार , पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अवधेश कुमार , मुनेंद्र सिंह , गिरीश यादव ,अमित माहेश्वरी , मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे । प्रोग्राम को संबोधित करते हुए चेयरमेन फात्मा रजा ने रिनॉल्ट परिवार को शुभकामनाएं दी । कंपनी के अधिकारियों ने रिनॉल्ट का नाम 125 वर्षों के इतिहास को बताते हुए वर्तमान में चल रहे तीनो माडल ( क्विड ,काइगर , ट्राइबर ) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीण ऑफर्स के बारे में बताया ।