बरेली। सिविल डिफेंस कोर के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का इस्लामिया इंटर। कॉलेज बरेली मे समापन हुआ इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश छात्रों को घर में लगने वाली गैस के सिलेंडर की आग को बुझाने के उपाय बताए गए एवं।किस प्रकार से हादसे चाहे वो प्राकृतिक हों। या मनुष्य द्वारा उनसे कैसे सूझबूझ और व्यावहारिक ज्ञान के द्वारा स्वयं का एवं परिवार के अन्य लोगों का बचाव कैसे किया जाए। इस सम्बन्ध में पंकज कुदेशीय वरिष्ठ ए डी सी ने।छात्रों को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है। कि वह सामान्य घरेलू बचाव का प्रशिक्षण लें। जिससे आपातकाल में वह अपना ,अपने परिवार और समाज। की रक्षा कर सके यही सिविल डिफेंस का उद्देश्य है इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर हताहत डॉ चारू मेहरोत्रा ने कहा की आज की वर्तमान शिक्षा में आपदा प्रबंधन को मुख्य धारा में जोड़कर बच्चों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। क्योंकि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे आपदा की भी जानकारी व बचाव का महत्व बढ़ता जा रहा है सिल्ड डिफेंस के द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम नौजवान छात्र छात्राओं को जागरूक करने में मददगार साबित हो रहे हैं इस अवसर पर इस्लामिया इंटर कालेज के प्राचार्य तौकीर सिद्दीकी ने कहा की। छात्रों को जो घरेलू आग से बचने के उपाय व्यावहारिक रूप से करके दिखवाए गए हैं यह वास्तव में बहुत उपयोगी है इससे लोगों के मन। में आग लगने पर जो भय उत्पन्न होता है वो खत्म होगा वह अपने आप को संतुलित कर। सही समय पर सही कदम उठा सकेंगे। शिक्षक मेहिंदी हसन एवं कमाल ने कहा ने नागरिक सुरक्षा के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण देने की बात कही। इस अवसर पर इस्लामिया ईण्टर कॉलेज के छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे तथा रामपुर बाग पोस्ट से हरपाल सिंह पोस्ट वार्डन, एडविन प्रेम, सौरभ दिवाकर, मोहम्मद सलीम।, प्रमोद, आईएसओ अनिल शर्मा डिविजनल वार्डन दिनेश यादव स्टाफ ऑफ़िसर हताहत। डॉक्टर चारू मेहरोत्रा साथ ही शाहिद , मोहम्मद मुशाहिद रज़ा , इमरान आलम, फरहान अहमद, हसद दानिश ,अशफाक खां आदि का विशेष सहयोग रहा।