एसएसपी ने थाना इस्लामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना इस्लामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एसएसपी को गार्द कमाण्डर उ0नि0 यू0टी0 सचिन कुमार द्वारा सलामी दी गई, तत्पश्चात् थाना परिसर में थाना कार्यालय, जी0डी0 कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, महिला हैल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, फैमिली क्वार्टर, मैस व विवेचना कक्ष का मुआयना किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज, क्षेत्राधिकारी बिल्सी उमेश चन्द्र व प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर श्री हरेन्द्र कुमार, दिवसाधिकारी वरिष्ठ उ0नि0 मनोज कुमार, सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सरफराज आलम, थाना कार्यलेख पर का0 कपिल राघव, महिला हेल्प डेस्क पर तैनात म0का0 शिखा सोम व संतरी पहरा पर का0 अनुज कुमार उपस्थित रहे। एसएसपी ने थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, ऑर्डर बुक, जनशिकायती रजिस्टर, मालमुकदमाती रजिस्टर तथा मिशन शक्ति रजिस्टर को चैक कर सम्बन्धित को अध्यावधिक हेतु

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा थाना इस्लामनगर पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों गार्द कमाण्डर उ0नि0 यू0टी0 सचिन कुमार ,हे0कां0 राहुल कुमार, का0 युग शर्मा, का0 अर्जुन कुमार, का0 अक्षय बालियान, का0 अनुज चौधरी को 1000/- रु0, एच.एम. संजय कुमार, एच.एम. रामविरेश यादव, हे0कां0 रामकुमार, कां0 काले सिंह, कां0 कपिल कुमार, कां0 क्लर्क जानू कुमार, का0 क्लर्क कपिल राघव को 500-500/-रु0, महिला डेस्क पर नियुक्त महिला कां0 शिखा सोम को 1000/- रु0, महिला कां0 ललिता देवी, महिला कां0 रचना शर्मा, महिला कां0 ईशा देवी को 500-500/- रु0 पुरुस्कार के तौर पर देकर प्रोत्साहित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों से संवाद किया गया व उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ग्राम चौकीदारों को कम्बल व लाल साफा वितरित किए।













































































