बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पी0एम0 स्वनिधि योजना, एन.यू.एल.एम., आसरा आवास योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिये गये है कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है उन्हें तृतीय किश्त हस्तान्तरित करने एवं जिन लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि हस्तान्तरित की जा चुकी है उनके आवासों का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराये जिससे तृतीय किश्त अवमुक्त करने हेतु कार्यवाही की जा सकें साथ ही आसरा आवास योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद बदायूँ, नगर पंचायत वजीरगंज, नगर पंचायत सैदपुर तथा नगर पंचायत मुड़िया में लाभार्थियों से मलिन बस्तियों में कैम्प लगाकर आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा पात्र लाभार्थियों के चयन के उपरान्त शीघ्रातिशीघ्र आवासों का आवन्टन कराने हेतु निर्देश दिये गये तथा मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।