बदायूं।जिलाधिकारी दीपा रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की । डीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण कार्य किया जाए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जाएं। डीएम ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 मु0असलम को निर्देश दिए हैं कि टीकाकरण केंद्रों पर 30 प्रतिशत पंजीकरण की क्षमता बढ़ाई जाए। रजिस्ट्रेशन करते समय चयन किए हुए टीकाकरण केंद्र पर ही वैक्सीन लगवाएं। टीकाकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को फोन करके आमंत्रित किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में किए जा रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। यहां टीकाकरण कम पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को गेट पर ही टोकन वितरित कर दिए जाएं जिससे अनावश्यक भीड़ एक स्थान पर इकट्ठे ना हो सके और लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण करा सकें। टीकाकरण को और ज्यादा बढ़ाने के लिए डीएम ने अपील की है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं जिससे इस घातक बीमारी से बचा जा सके। टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम को मन में ना पाले टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है। ना ही कोई गलतफहमी फैलाएं और ना ही किसी को फैलने दें। ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण शिविर के लिए एमओआईसी, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी, सप्लाई स्पेक्टर आदि लोगों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराएं। —-