सहसवान। पालिका अध्यक्ष ने बताया कोरोना महामारी कम होने के बाद भी जारी है सेनेटाइजर का छिड़काब कोरोना जैसी महामारी को हर हाल मे मिटाना है । इसकी रोकथाम और लोगों को इस महामारी से बचाने हेतू नगर पालिका द्वारा लगातार जारी हैं पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा नगर में साफ-सफाई व सेनेटाइज़र का कार्य युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है । लगातार सफाई और सनेटाइजर एंटी लार्वा का छिडकाब के साथ साथ मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग कराया जा रहा है। जिसके चलते कोरोना वायरस का प्रभाव का खात्मा किया जा सके । पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मिया के निर्देशन मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पालिका की टीमें द्वारा लगातार नगर को सेनेटाइज़ करने का काम किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को पालिका टीमों द्वारा नगर के मोहल्ला चौधरी , पठान टोला ,रुसतम टोला सहित कई वार्डों मे सेनेटाइज़र का छिड़काब पालिका की टीमों द्वारा किया गया । पालिकाध्यक्ष बाबर मिया ने बताया कि साफ सफाई और सेनेटाइजर का कार्य मेरी व अधिशासी अधिकारी रामसिंह की निगरानी मे कराया जा है । सभी नगर वासियों ने अपील है कि साफ सफाई मे पालिका का सहयोग करें ।