बदायूं।जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ खाद एवं रसद योजना, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, आबकारी विभाग एवं मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, खनन, चकबंदी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की। सोमवार को आयोजित बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में 14 रिक्त, 03 मृतक आश्रित, 08 निलंवित सहित 25 दुकानों का आवंटन किया जाना है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि रिक्त एवं मृतक आश्रित सरकारी उचित दर की दुकानों की तिथियां निर्धारित कर खुली बैठक में दुकानों का आवंटन किया जाए। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी राजकुमार को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर शराब की कालाबाजारी एवं मिलावट ना होने पाए ना होने पाए। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करते रहे। मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना अंतर्गत डीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्राप्त आवेदनों का सत्यापन उप जिलाधिकारी स्तर से कराकर कार्रवाई शासन को भेजी जाए जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। किसी भी योजना के अंतर्गत कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए समय से सत्यापन कराया जाए एवं लाभार्थी को लाभ दिलाया जाए। —-