भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने वृक्षों की सुरक्षा की मांग की

WhatsApp Image 2025-01-31 at 19.21.56

बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया और कहा कि वर्ष 19, 20, 23 ,24 में 20 करोड़ से 35 करोड़ तक पौधे लगाने का वृक्षारोपण किया जो एक अच्छी पहल है किस विभाग को कितने पौधे दिए गए उनकी क्या स्थिति है अगर उन पौधों का 80% भी बच जाता तो सब जगह हरियाली दिखाई देती है आवारा पशु सब नीलगाय इत्यादि पौधों को खा जाते हैं पौधों की सुरक्षा के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाए पुरुष महिला जंगल में जाती है तो हाथों में हाशिया लेकर जाती है जिससे वह पेड़ों को काट देती है उनको भी रोका जाए उनके रोकने की व्यवस्था की जाए किसानों को प्रोत्साहन करने के लिए बंजर पड़ी वह भी खेत के किनारे पड़ी जमीन को ठीक करवा करके उन पर वृक्ष लगाए जाए जिससे किसानों को लाभ हो सके ज्ञापन देने वालों में नईमुद्दीन , पीर खान, आफताब , इश्तियाक , खालिद आदि किसान उपस्थित थे।