शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा मानव शृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और सुरक्षित यातायात के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में हुआ। प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आजाद ने उपस्थित स्वयंसेवकों, शिक्षकों, और छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम दुर्घटनाओं को रोकने में प्रभावी हो सकते हैं। कार्यक्रम की एक विशेष पहल मानव शृंखला का निर्माण रहा, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की। इस शृंखला के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश प्रसारित किए गए। प्रतिभागियों ने “सुरक्षित यातायात, सुखी जीवन” और “यातायात नियमों का पालन करें, जीवन को सुरक्षित बनाएं” जैसे स्लोगन के साथ जागरूकता का प्रसार किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा पर आधारित एक व्याख्यान का आयोजन भी किया गया, जिसे महाविद्यालय के डॉ. कमलेश बाबू गौतम ने संबोधित किया। उन्होंने यातायात नियमों के महत्व और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। शिविर में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और उसे समाज में लागू करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने में योगदान दें।इस कार्यक्रम में नीलू कुमार, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. अर्चना गर्ग, डॉ. प्रतिभा शर्मा, रेनू बहुखंडी सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सड़क सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।