बरेली। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वाधान में 1 जनवरी 2024 को डीए 50% से अधिक होने पर किलोमीटरेज भत्ते की दर में 25 % की व्रद्धि न किए जाने पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें समस्त स्टाफ एवं उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे इस मौके पर संगठन ने कार्यालय के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करते हुए मांग करते हुए कहा की सातवें वेतन आयोग ने महंगाई भत्ते के 50% तक पहुंचने पर दैनिक भत्ते सहित विभिन्न भत्तों में 25% वृद्धि करने की सिफारिश की थी लेकिन किलोमीटर भत्ते के विषय पर वेतन आयोग द्वारा विचार नहीं किया गया। और इस मामले को रेलवे बोर्ड पर छोड़ दिया था जैसा की रेल मंत्रालय और मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघो ने अनुरोध किया था। इसलिए यह तर्क देना कि वेतन आयोग ने किलोमीटर भत्ते को डीए इंडेक्स करने की सिफारिश नहीं कि यह यह बात उत्पन्न नहीं होती। अपनी समस्याओं को लेकर संगठन ने पीसीपीओ पूर्वोत्तर रेलवे एवं सीआरबी नई दिल्ली को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी है इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मान्यता प्राप्त संगठन के इज्जत नगर मंडल मंत्री रजनीश तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे और संगठन का पूर्ण समर्थन करते हुए कहां की रनिंग कर्मचारियों की जायज मांगो को पूर्ण करना चाहिए। यह जानकारी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सुमन द्वारा दी गई