बरेली। थाना हाफिजगंज में आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुरजीत गौतम पर फर्जी मुकदमा लिखने और एक लाख रुपए की रंगदारी वसूलने के विरोध में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में केस दर्ज करने और दरोगा प्रमोद कुमार का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की गई। मांगों के समर्थन में गरज उठी भीम आर्मी और आसपा की आवाज भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने कहा कि अगर प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने झूठे मुकदमों के जरिए कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की साजिश का भी आरोप लगाया। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के प्रदेश समिति सदस्य अतुल वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी, शंकर वाल्मीकि, तहसील अध्यक्ष वीरपाल सागर, प्रेम बौद्ध, सुरेंद्र सागर, अजय कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। घटना ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुरजीत गौतम पर दर्ज फर्जी मुकदमे और वसूली की घटनाएं दर्शाती हैं कि कुछ पुलिस अधिकारी निष्पक्षता की सीमाएं लांघ रहे हैं। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।