भाजपा शासन में असमानता बढी और धन का समान वितरण नहीं हुआ: ओमकार सिंह
बदायूं । प्रांतीय आवाहन पर जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम ब्लाक दातागंज और ब्लॉक समरेर के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम गढ़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष समरेर ईशाक अहमद अंसारी ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी को उपाध्यक्ष आतिफ खान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुन्नालाल सागर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भारत के संविधान में यह बात आईने की तरह साफ है की समाज के नीचे खड़े व्यक्ति को उसको अधिकार मिलना चाहिए ,लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में असमानता बड़ी है और धन का भी असमान वितरण हुआ है अमीर आदमी जो कि एक परसेंट है उसके पास आय का 22.6% और संपत्ति का 53% उसके पास है, जबकि मध्यम वर्ग और निचले व्यक्ति के पास आय का 1.35% और संपत्ति का 4.1% ही है ,यह असमानता भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुई है और का विरोध कांग्रेस के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी कर रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खान ने कहा कि बीजेपी ने अंबेडकर के संविधान के प्रति शुरू से ही विरोध किया और 2024 के चुनाव में 400 सीटें मिलने पर संविधान बदलने का बयान उनके कई नेताओं ने भी दिया। जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की इस शासन काल में निजीकरण रोजगार का नुकसान हुआ है जिससे कि हर वर्ग प्रभावित है ।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा की भाजपा द्वारा द्वारा दलित को अपेक्षित किया गया है ।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दातागंज के अध्यक्ष अजहर हुसैन ने किया ।कार्यक्रम में जाहिद अली, बाबू अंसारी, अशोक चक्र , फहीम खान, विनोद मौर्य, ठाकुर मुन्ना सिंह ,ठाकुर अरविंद सिंह मुन्ना लाल गुरुजी ,चंद्रपाल सक्सेना रामप्रताप ,गणेश कुमार राजेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रचार पत्र भी उपस्थित जन समूह में बांटे गए। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने ग्राम में एक जय भीम जय बापू जय संविधान मार्च भी निकाला। कल अपराह्न 1:00 बजे दिनांक 22 जनवरी 2026 को जय बापू ,जय भीम ,जय संविधान कार्यक्रम ब्लॉक उझानी एवं ब्लॉक कादर चौक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम खरिया बाकरपुर में आयोजित किया जाएगा सम्मानित पत्रकार बंधुओ को साधना सादर सूचनार्थ