बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री संदीप महतो कमान्डेन्ट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र देहरादून उ०प्र० के पत्र के द्वारा सुरक्षा कार्यों में प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार देने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पंजीयन हेतु समस्त विकासखण्डों में ऑनलाइन रोजगार मेलों का शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण हेतु 350 रुपए प्रोफाईल फीस तथा 10 हजार रुपए प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा, जिसमें उन्हें कैन्टीन, यूनीफार्म, बोर्डिंग एवं लॉजिंग आदि सुविधा अनुमन्य होगी। इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। सुरक्षा जवान हेतु वेतनमान 15000 रुपए से 20 हजार रुपए एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु वेतनमान 18 हजार रुपए से 25 हजार रुपए दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि विकास खण्ड सालारपुर में 22 एवं 23 जनवरी 2025 को, उझानी में 24 एवं 24 जनवरी 2025 को, कादरचौक में 27 एवं 28 जनवरी 2025 को, म्याऊँ में 29 एवं 30 जनवरी 2025 को, उसावां में 31 जनवरी एवं 02 फरवरी 2025 को, जगत में 03 एवं 04 फरवरी 2025 को, वजीरगंज में 05 एवं 06 फरवरी 2025 को, बिसौली में 07 एवं 10 फरवरी 2025 को, आसफपुर में 11 एवं 12 फरवरी 2025 को, सहसवान में 13 एवं 14 फरवरी 2025 को, दहगवां में 15 एवं 17 फरवरी 2025 को, इस्लामनगर में 18 एवं 19 फरवरी 2025 को, अम्बियापुर में 20 एवं 21 फरवरी 2025 को, दातागंज में 24 एवं 25 फरवरी 2025 को तथा समरेर में 25 एवं 27 फरवरी 2025 को ऑनलाइन रोजगार मेलों का शिविर लगाए जाएंगे। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत है कि इस रोजगार मेला में 02 कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है। इस रोजगार मेलें में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0 एवं जी0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रैडों के अभ्यर्थी मेेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह येाजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। अतः समस्त अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।