बरेली। थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव जितौर निवासी अखिलेश पुत्र सुरेंद्र ने जिला अधिकारी से लिखित में शिकायत की है कि पड़ोस के रहने वाले दबंग लोग रास्ता नहीं दे रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं। अखिलेश ने मीडिया को बताया कि के घर के सामने रहने वाले गंगासिंह पुत्र बाबूराम, सतेन्द्र पुत्र गंगा सिंह, मनोज पुत्र गंगासिंह प्रार्थी के घर के सामने का रास्ता जानबूझकर बन्द कर रहे है जिससे प्रार्थी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व यह लोग प्रार्थी के ऊपर लाठी डन्डे व भाला लेकर हमला करने के लिये उतारू रहते है जिससे घर से निकलना मुश्किल हो गया है और आये दिन यह लोग जिनमें गंगासिंह पुत्र बाबूसिंह, सतेन्द्र सिंह पुत्र गंगासिंह व मनोज सिंह पुत्र गंगासिंह शामिल है। यह लोग प्रार्थी को डराते धमकाते है व गन्दी गन्दी गालियां देते है और जानबूझकर प्रार्थी के घर के सामने का रास्ता घेर लेते है और प्रार्थी के खेत को भी अपने कब्जे में गुन्डागर्दी के बल पर अपने कब्जे में रखते है प्रार्थी को खेत पर कोई काम नही करने देते है तथा फसल में पानी आदि लगाने से रोकते है। इसकी शिकायत थाना पुलिस विशारतगंज से की पुलिस ने विपक्षियों को थाने बुलाया था और दोनों पक्षो में समझौता करा दिया था लेकिन विपक्षी अब समझौते को भी नही मान रहे है। जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई हैं।