शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत आयोजित संस्कृति उत्सव में एसएस कालेज के संगीत विभाग के छात्र कार्तिक सक्सेना ने शास्त्रीय गायन में जनपद व मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय के साथ ही जनपद का नाम भी रोशन किया है। कार्तिक ने लखनऊ में भातखण्डे विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया है जिसका परिणाम आना अभी शेष है। कार्तिक की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद, कला संकायाध्यक्ष डा. आलोक मिश्रा, संगीत विभागाध्यक्ष डा. कविता भटनागर, डा. पूनम दोहरे, डा. शिशिर शुक्ला, डा. कमलेश गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्तिक को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल करने की शुभकामनाएं दी है। कार्तिक ने शास्त्रीय गायन में अपनी इस सफ लता का श्रेय संगीत शिक्षिका और विभागाध्यक्ष डा. कविता भटनागर को दिया।।