बरेली। यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल को प्रयागराज में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में सपरिवार प्रतिभाग करने हेतु प्रदेश के शिक्षकों को तीन दिवस का विशेष अवकाश की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा।जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि धार्मिक नगरी प्रयागराज में परम आस्था और अध्यात्म से परिपूर्ण दिव्य व भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, हमारी-आपकी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि 144 वर्ष की दीर्घ अवधि के अंतराल में बने इस महायोग के साक्षी है साथ ही अत्यधिक हर्ष का विषय यह है कि हम उस प्रदेश के निवासी हैं जिसकी माटी को इस विरासत के संयोजन का गौरव प्राप्त हुआ है। जिसके परिपेक्ष में शिक्षक संगठन – यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) उ.प्र. ने लाखों शिक्षकों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि इस दिव्य-भव्य महाकुंभ में शिक्षकों को सपरिवार प्रतिभाग कर विधिपूर्वक अनुष्ठान करने हेतु शिक्षकों को तीन दिन का विशेष अवकाश देने की घोषणा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राज पलियाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, हरीश बाबू,हेमंत कुमार, वीरेंद्र गंगवार देवराज भारती अरविंद सिंह सुनील कोहली जसवीर अभिषेक कुमार अंकित राज पवन सागर धर्मेंद्र गंगवार,पुष्पेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।