बरेली : सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता (मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा सदस्य पद पर नियुक्त हुई सुषमा गौड़ियाल ने कहा कि सफाई को लेकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तो साथ ही सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।इस दौरान सुषमा गौड़ियाल ने कहा कि उन पर भरोसा करके उन्हें यह पद दिया गया है उनका कहना है कि वह अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगी। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह मलिन बस्तियों में भी गई है उन्होंने वहां पर जाकर उनकी समस्याओं को भी सुना है। इज्जतनगर क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की बात को भी उठाया गया उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पद ग्रहण किया दो-तीन दिन ही हुए हैं धीरे-धीरे वह बातों को समझ रही है और सभी समस्याओं का निराकरण कराएंगी। ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों के बारे में भी बात हुई उन्होंने कहा कि उनकी इस बारे अपर नगर आयुक्त से बात हुई है आगे जो भी कदम उठाना होगा उसके लिए उठाया जाएगा। बरेली में सीवर में उतरने के बाद सफाई कर्मियों की मौत हुई है क्योंकि संसाधनों की कमी है। उपकरणों की कमी है उसको लेकर उन्होंने कहा कि इस समस्या का भी निराकरण किया जाएगा और सफाई करने के लिए संपूर्ण उपकरण उपलब्ध कराने की ओर भी कदम बढ़ाया जाएगा। ठेके पर रखे गए सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है और वह लगातार रहने पर बैठे हैं इस पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का भी निराकरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला सफाई कर्मियों का ट्रांसफर ज्यादा दूर तक नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो पूरे भारत के लिए नियुक्त किया गया है मगर उनका प्रयास यह रहेगा की उत्तर प्रदेश और खासकर बरेली के लिए वह बेहतर कुछ करके दिखाएंगी।